Business Idea: अगर आपका इरादा मोटा पैसा कमाने का है तो आपको आपको सागवान की खेती करनी चाहिए. इसकी खास बात है कि कम पानी, कम खर्च और कम मेहनत में सागवान बहुत ज्यादा कमाई देता है. हां, सागवान से कमाई के लिए आपको कम से कम 12 साल इंतजार करना होगा. लेकिन, 12 साल बाद एक एकड़ सागवान आपको करोड़पति बना देगा ।
भारत में सागवान की कुल खपत की तुलना में केवल 5 फीसदी लकड़ी ही उपलब्ध है. एक सागवान की लकड़ी के अलावा इसकी छाल और पत्तियों का प्रयोग दवा बनाने में भी होता है. सागवान की लकड़ी का इस्तेमाल प्लाईवुड, जहाज़, रेल के डिब्बे और और फर्नीचर्स बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे करें खेती
सागवन के पौधों को उगाने के लिए किसी खास तरह की मिट्टी की जरूरत नहीं है. सागवान दोमट मिट्टी में आसानी से उग जाता है. हां, सागवान को ऐसी जगह नहीं लगाना चाहिए, जहां जलभराव होता हो. जलभराव होने से सागवान के पौधों में बीमारी लग जाती है और ये सूख जाते हैं. सागवान के पौधे सामान्य तापमान में अच्छी बढ़ोतरी करते हैं. आमतौर पर ये 15 से 40 डिग्री तापमान में अच्छी बढ़ोतरी करते हैं. सागवान का पौधा लगाने का सही समय मानसून की बारिश शुरू होने से पहले वाला होता है।
कितना होगा खर्च
सागवान के पौधे थोड़े महंगे होते हैं. अगर कोई बीज से स्वयं के पौधे तैयार करके लगाता है तो उसे ये सस्ते पड़ते हैं. परंतु अधिकतर किसान ऐसा नहीं कर पाते. इसका कारण है यह है कि खेत में लगाने के लिए सागवान के पौधे की उम्र कम से कम 18 महीने की होनी चाहिए. इसलिए किसान पौधे नर्सरी से खरीदकर ही लगाते हैं. सागवान का अच्छी किस्म Tissue Culture का पौधा करीब 145 रुपये का आता है. एक एकड़ में कम से कम 400 पौधे लगते हैं।
Very wonderful information can be found on web site.Raise your business