सागवान के पेड़ की कीमत | सागवान का पेड़ कैसे लगाये | सागवान की खेती कैसे की जाती है | सागवान की खेती कैसे की जाती है | सागवान का पेड़ कैसा होता है | सागवान का पेड़ कितने साल में तैयार हो जाता है | सागवान की लकड़ी कितनी महंगी है|
आपने सागवान का नाम तो सुना ही होगा. सभी पौधों में सागवान के पौधे की कीमत ही सबसे महंगे कीमत में बिकते हैं. सागवान के पेड़ एक ऐसा पौधा है जिसमें दीमक नहीं लगती है. और इसकी लकड़ी बाकि पौधों की तुलना में काफी हल्की होती है और यह इतनी मजबूत होती है की इसकी मजबूती सालों बरकरार रहती है. सागवान को इमारती लकड़ी का राजा भी कहा जाता है, इसके पेड़ की लंबाई 50 से 70 फीट होती है.|
बहुत से स्थानों पर इस पौधे को सागौन, शाक, टीकवुड के नाम से भी जाना जाता है. सागवान के अनेक अच्छे गुण होने के कारण सागवान की खेती अब गाँव और शहर में भी की जाने लगी है. | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.|
सागवान की खेती कैसे की जाती है
सागवान की खेती अधिक ठंढ प्रदेशों के अलावा सभी जगह किया जा सकता है. सागवान की खेती में मेहनत बहुत ही कम और कमाई बहुत अधिक होती है. यदि आप सागवान की खेती के साथ खेतीबाड़ी भी करना चाहते हैं तो अपने खेत के चारो ओर 6 से 8 फीट की दूरी पर सागवान के पेड़ को जून-जुलाई के महीनों में लगायें. इस विधि से सागवान की खेती लगाने से आपको पौधों की अधिक देखरेख नहीं करनी पड़ेगी. और आप जो खाद तथा पानी अपनी फसलों को देंगे उसी से सागवान के पौधे की ग्रोथ भी होती रहेगी. इस प्रकार अगर आप अपने खेत के चारों तरफ किनारों पर खेत की मेड़ पर सागवान का पेड़ लगाते हैं तो 1 एकड़ प्लांट के चारो और लगभग 100 से 120 सागवान का पेड़ लगा सकते हैं |
सागवान के इमारती लकड़ी का उपयोग
इसकी लकड़ी हल्की और मजबूत होती है. इसकी खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है. सागवान के इमारती लकड़ी का उपयोग पलंग बनाने, कुर्सी बनाने, घरों में दरवाजा और खिड़की बनाने, रेल के डिब्बे बनाने, हवाई जहाज बनाने, दुकानों में काउंटर बनाने इत्यादि कार्यों में सागौन के इमारती लकड़ी का उपयोग किया जाता है. इनकी लकड़ी से बनाई गई चीजें सालोंसाल चलती हैं.
खेत की मेड़ पर सागवान की खेती से लाभ
खेत के चारो ओर खेत की मेड़ सागवान की खेती लगाने से किसान को न तो अलग से खरपतवार नियंत्रण करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और न ही सिंचाई और खाद तथा उर्वरक देने की आवश्यकता होती है. क्योंकि आप जब भी अपनी फसलों से खरपतवार निकालेंगे तो उसी समय सागवान के पौधे की भी खरपतवार नियंत्रण हो जाएगी. इसी तरह इसके पौधे को अलग से खाद और पानी देने की आवश्यकता भी नहीं होगी.
खेत की मेड़ पर सागवान के पेड़ लगाने की विधि
खेत की मेड़ पर सागौन का पेड़ लगाने के लिए गर्मियों के मौसम में अपने खेत के चारो ओर 6 से 8 फीट की दूरी पर गड्ढ़े की खुदाई करके छोड़ देनी चाहिए. जिससे पौधों की जड़ों को हानि पहुचाने वाले सभी हनिकारक कीट नष्ट हो जाएँ. इसके बाद जून- जुलाई के महीनों में बारिश के समय प्रत्येक गड्ढ़े में अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद डाल दें. फिर सभी गड्ढों में एक छोटी चम्मच फ्यूरडान या रीजेंट डालकर सागवान के पेड़ को लगायें. और रोपाई करने के तुरंत बाद सिंचाई अवश्य करें. इस विधि से सागवान का पेड़ लगाने से भूमि में उपस्थित कीटों से सागौन को कोई हानि नहीं होती है.
सागवान के पेड़ में लागत
यदि आप खेत की मेड़ पर सागवान के पेड़ लगाते हैं तो आपको एक हाइब्रिड सागवान पेड़ की कीमत 130 से 250 रुपये में मिल जायेंगे. और अगर 1 खेत की मेड पर 120 पेड़ लागत हैं तो 130 रुपये प्रति पेड़ के हिसाब से 15 हजार 600 रुपये आपकी लागत आएगी. अब अगर एक एकड़ खेत की मेड़ पर सागवान के पेड़ की लागत की बात करें तो इसमें आपकी कोई अलग से लागत लगने वाली नहीं है क्योंकि जब आप अपने फसलों को खाद और पानी देंगे तो उसी से इस सागौन के पौधों का भी विकास होगा|
सागवान की खेती से लाभ
आमतौर पर सागवान के पेड़ की कीमत की बात करें तो तैयार होने के बाद प्रति पेड़ लम्बाई और मोटाई के हिसाब से 40 हजार से 60 हजार रुपये तक बिकती है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसान एक एकड़ खेत में हाइब्रिड सागौन की खेती करते हैं तो लगभग 500 सागवान के पौधे लगते हैं. और जब ये पौधे कटाई के लिए तैयार होते हैं तो इससे जो कमाई होती है वह करोड़ों में मुनाफा देती है.
FAQ.
Q1. सागवान का पेड़ कितने रुपए में बिकता है?
ANS. 10 से 15 वर्षों में सागवान के पेड़ की कीमत 40 से 60 हजार रुपये तक होती है. और अधिक पुराने पेड़ की कीमत और भी महंगी होती है.
Q2. सागवान का पेड़ कितने साल में तैयार हो जाता है?
ANS. सागौन का पेड़ 12 से 15 साल में तैयार होता है.
Q3. सागवान के पेड़ की खेती भारत में कहाँ कर सकते है ?
ANS. सागवान के पेड़ की खेती पुरे भारत में कहीं भी किया जा सकता हैं.
Q4. सागवान का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
ANS. सागवान का वैज्ञानिक नाम टेक्टोना ग्रैंडिस(Tectona grandis).
Q5. सागवान की लकड़ी कितने रुपए कुंतल है?
ANS. 50 से 60 हजार रुपए प्रति घनमीटर है.इब्रिड सागौन की खेती करते हैं तो लगभग 500 सागवान के पौधे लगते हैं. और जब ये पौधे कटाई के लिए तैयार होते हैं तो इससे जो कमाई होती है वह करोड़ों में मुनाफा देती है.
अगर हमारे सागवान खेती से जुड़ी कोई भी अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर 7250210515 या biotechgreenindia@gmail.com ईमेल आईडी पर हमें रिकॉर्ड या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ बन आपकी बात ग्रीन इंडिया बायो टेक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे क्योंकि हमारा मानना है कि देश का किसान उन्नत तो देश उन्नत। पौधा के लिए आज ही संपर्क करें : GREEN INDIA BIO TECH – Plant Company in Patna, Ranchi, Kanpur – IND
kya price hai sagwan ke per ka mujhe 1 akar me lagana hai.
call me 72502100515
kaha pe aapka office hai mujhe milkar paudha ke samband me bat karna hai aur lagana hai
Visit https://www.greenindiabiotech.in/ call me 72502100515