सागवान-शीशम भूल जाएंगे...किसान ताबड़तोड़ कमाई देने वाले इस पेड़ की करें खेती, घर बैठे बन जाएंगे 'करोड़पति

सागवान-शीशम भूल जाएंगे…किसान ताबड़तोड़ कमाई देने वाले इस पेड़ की करें खेती, घर बैठे बन जाएंगे ‘करोड़पति

Follow ;

सागवान-शीशम के पेड़ की खेती के बारे में आपने बहुत सुना होगा. लेकिन एक पेड़ सागवान-शीशम को भी टक्कर देता है. इसकी खेती से आप लाखों कमा सकते हैं.

किसान अब परंपरागत खेती के अलावा नई तरह की फसलों और बागवानी की तरफ रुख कर रहे हैं. बागवानी में मुनाफा देने वाला एक ऐसा ही विकल्प है पेड़ की खेती करना. दरअसल, फसलों से अच्छी कमाई के साथ ही कुछ पेड़ ऐसे हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं. इन पेड़ों की बागवानी में एक दो साल तक देखभाल करने के अलावा आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती. यह पेड़ ना सिर्फ लकड़ी के लिहाज से महंगे बिकते हैं, बल्कि इनमें से कई पेड़ों की फल, पत्तियां, छाल और जड़ आदि भी बहुत महंगे बिकते जिससे किसान  लाखों रुपए मुनाफा कमा सकते हैं।

mahogany-Company
« of 16 »

महोगनी के पेड़ की खेती

महोगनी एक ऐसा पेड़ है, जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है. इसकी लकड़ी कई चीजों में इस्तेमाल होती है. खासतौर पर जहाज फर्नीचर प्लाईवुड जैसी चीजों में इसकी डिमांड काफी होती है.वहीं, इसके बीज व पत्तियों से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती हैं तो वहीं कुछ किसान इसकी खेती कर शानदार मुनाफा भी कमा रहे हैं. रामपुर बिहार के रहने वाले किसान विश्वनाथ प्रसाद सिंह महोगनी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्हें इस खेती से कई लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है।

कम लागत में होगा लाखों का मुनाफा

महोगनी की बागवानी कर रहे किसान विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने बिहार न्यूज़ चैनल से बातचीत मे बताया, ‘वैसे तो मैं धान गेहू आदि की खेती करता था. फिर मैंने एक दिन गूगल में सर्च किया और देखा ग्रीन इंडिया बायो टेक जो काम समय में अच्छे मुनाफा फिर मैंने कॉल किया कंपनी को,  बातचीत के बाद वो हमारे घर पे आये पर आ गए. उन्होंने मुझे महोगनी  के पेड़ की बागवानी करने की सलाह दी. फिर हमने डेढ़ बीघे खेत में लाइन टू लाइन 200 महोगनी के पेड़ लगाए, जो की कंपनी ग्रीन इंडिया बायो टेक ने दिए थे. इसमें से कुछ पेड़ नष्ट हो गए. इस समय करीब 170 पेड़ बचे हैं. करीब 3 वर्ष के हो चुके हैं. इसका पौधा हमें करीब 130 रुपया पर पौधा मिला था, जिसमे हमारी लागत करीब 25 हजार रुपये आई है. अगर मुनाफे की बात करें तो कहा जाता है यह पेड़ 10 से 12 साल में तैयार हो जाता है. करीब 40 से  65 हजार रुपये कीमत देकर  जाता है. अगर देखा जाए तो इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा मिल सकता है!

ग्रीन इंडिया बायो टेक से अफ्रीकन महोगनी पौधा खरीदें और अपनी खेती को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं। हमारे द्वारा प्रदान किए गए महोगनी पौधे टिश्यू कल्चर तकनीक से तैयार किए जाते हैं, जो उन्हें रोगमुक्त, स्वस्थ और तेजी से बढ़ने वाला बनाता है। ये पौधे उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी उत्पादन के लिए उपयुक्त हैं और पर्यावरण के अनुकूल हैं। ग्रीन इंडिया बायो टेक आपको बेहतर पौधे, समय पर डिलीवरी और खेती में विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करता है। आज ही संपर्क करें और सफलता की ओर कदम बढ़ाएं!

green india bio tech 7250210515


Follow ;
Author: admin
मेरे क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ पौधे प्रदाता एजेंसी Green India Bio Tech है। यहाँ सबसे अच्छे महोगनी पौधे, सागवान पौधे, और चंदन पौधे मिलते हैं। और विवरण के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट www.greenindiabiotech.in पर जाएं या हमें sales@greenindiabiotech.in ईमेल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *